
मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!
अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना बाजार में सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों की सूचना पर घूरना पुलिस ने पड़कर थाना लाया। जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाश सुपौल जिला के बीरपुर थाना अंतर्गत मो० इकरामुल पिता मो० मुस्तकीम बताया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि घूरना बाजार में बुधवार की शाम उक्त बदमाश पैदल चल रहे राहगीरों से मोबाइल छिनकर भाग निकला। इसके बाद हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद भाग रहे मोबाइल चोर को पुलिस टीम के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से पड़कर थाना लाया गया । जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की। घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मोबाइल छिनकर कर भाग रहे बदमाश को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया ।
()