
हथियार तस्करों हुआ गिरफ्तार पुलिस ने अवैध राइफल और कई जिंदा कारतूस किया बरामद!
पटना, खौफ 24। हथियारों की तस्करी कर रहे वांछित अपराधी कारू यादव अपने बेटे और अन्य दो हथियार तस्करों के साथ हुआ गिरफ्तार! गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो अवैध राइफल और कई जिंदा कारतूस किया बरामद!
इस मामले की जानकारी देते हुए सिटीएसपी ग्रामीण सैयद इमरान मसूद बताते है कि आठ नवंबर की रात्रि में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के वांछित कारू यादव सहित पीयूष कुमार, अभिषेक कुमार ,झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को गिरफ्तार किया है! गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर एक देशी राइफल एक दो नाली देसी बंदूक एक देसी कट्टा एक देशी पिस्टल के साथ नौ जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए गए है!
ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वांटेड वांछित फरार चल रहे अपराधी कारू यादव को पकड़ने के लिए एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित कर सूचना के आलोक में पटना के खुसरूपुर थाना के लोदीपुर से कारू यादव और उसके पुत्र पीयूष को गिरफ्तार किया गया है ! कारू हाल के दिनों में अपने बेटे पीयूष के साथ मिलकर अवैध हथियार की सप्लॉई कर रहा था और इन दोनों बाप बेटे की निशानदेही पर खुसरूपुर थाना के बैकटपुर इलाके से झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को गिरफ्तार किया गया!
झूलन के घर के गोदरेज में रखे एक नली देशी राइफल, दो नली एक देशी रायफल ,एक कारतूस की बेल्ट और नौ जिंदा कारतूस के खोखा के साथ अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है! फिलहाल करू सहित उसके बेटे और इसके गिरोह में शामिल अन्य दो हथियार तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है! सिटी एसपी ग्रामीण बताते हैं कि अवैध हथियारों को दोनों बाप बेटे पचास से साठ हजार रूपए बेचने का काम किया करते थे! फिलहाल इसके गिरोह में और कितने हथियार तस्कर शामिल हैं और इस गिरोह के पास अवैध हथियार कहा से आते है साथ ही साथ अभी तक कितने लोगों को इस गिरोह ने हथियारो की सप्लाई की है इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है
()