पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापामारी में गैंगस्टर शिव गोप गिरफ्तार!

फुलवारीशरीफ, अजीत। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त करवाई में पटना जिला का कुख्यात गैंगस्टर शिव गोप गिरफ्तार हो गया. पटना के जक्कनपुर थाना इलाके का रहने वाला कुख्यात शिव गोप दानापुर के राजद विधायक रीतलाल के पिता कोथवा पंचायत मुखिया रामाशीष राय के निधन के बाद दाह संस्कार में शामिल होने दीघा के गंगा घाट पहुंचा था.इसकी सूचना पटना पुलिस को मिल गई थी. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मरीन ड्राइव से कुख्यात शिव को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार शिव गोप की तलाश बेउर और दानापुर में दो बड़े अपराधिक मामले में पुलिस को थी.

बेउर थाना के पास उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट निकला हुआ था.गैंगस्टर की गिरफ्तारी के बाद बेउर थाना के बाहर बड़े बड़े रसूख वालों का लक्जरी वाहनों के साथ जमघट लगा रहा। कई नेताओं ने भी पुलिस को फोन किया मगर पुलिस ने किसी की ना सुनी और गहन पूछताछ किया.पछताछ में पुलिस को कई बड़े अपराधियों के बारे में जानकारी हाथ लगी है. फुलवारी शरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रम सेहाग ने बेऊर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बेऊर में प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप पर गोलीबारी और दानापुर में दीपक मेहता हत्याकांड में पुलिस को शिव गोप की तलाश थी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बेउर थाना पुलिस के पास उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वांरट मौजूद था. बेउर निवासी प्रोपर्टी डिलर टूनटून राय उर्फ टुनटुन गोप के कार्यालय में आधुनिक हथियार से अंधाधुन गोली की बौछार किया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जब कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.गौरतलब हो कि दीपक मेहता हत्याकांड के साज़िशकर्ता के रूप में जक्कनपुर के कभी कुख्यात रहे शिव गोप को पुलिस लंबे अरसे से खोज रही थी. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसटीएफ भी कार्रवाई में जुटी थी.

इसी क्रम में एसटीएफ़ को सूचना मिली की पटना के विधायक के पिता के दाह संस्कार में शिव गोप दीघा स्थित गंगा घाट पर पहुंचने वाला है.एसटीएफ़ और पटना पुलिस ने संयुक्त रेड कर शिव गोप को गिरफ़्तार कर लिया और पूछताछ के लिए ले गयी है. तीन माह पहले रवी गोप को दानापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया था .दीपक मेहता हत्याकांड में शामिल अपराधियों ने गिरफ़्तारी के बाद खुलासा किया था की 7 लाख रूपये की सुपारी लेकर हत्या किया गया है. गिरफ़्तार शूटरों ने शिव गोप और रवी गोप का नाम लिया था।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999