
गाजा के साथ चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया
अररिया, रंजीत ठाकुर। बथनाहा एसएसबी 56 वी वाहिनी के जवानों ने बथनाहा ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव से तीन बाइक सहित चार गांजा तस्कर धर दबोचा । इस बाबत एसएसबी के एसआई पुचुंग लेपचा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर इस रास्ते से भारतीय क्षेत्र में गांजा ले जाने वाले हैं । जिसके बाद एसएसबी ने तस्करों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर जाल बिछाया तथा सर्च अभियान चलाया जिसके बाद उत्तर दिशा से आ रहे तीन बाइक का जांच किया गया जिसमें तीन अलग अलग बाइक सवार के पास से 15 किलो गांजा बरामद किया गया है ।
वहीं जब्त गांजा तथा बाइक को एसएसबी ने बथनाहा ओपी पुलिस को सौप दिया है । जबकि गांजा के साथ कलुवा बैजनाथपुर के 18 वर्षीय धीरज कुमार साह ,25 वर्षीय आनंद साह ,23 वर्षीय राम कुमार गोस्वामी ,डुमरिया गांव के संदीप कुमार को हिरासत में लिया गया, जिससे एसएसबी ने गहन पूछताछ किया तथा पूछ ताछ के बाद इन्हें भी देर रात्रि को पुलिस को सौप दिया गया है।
()