
कर्ज़ वसूली के लिए बिहार शरीफ पूर्व विधायक के घर पहुंचे बैंक के अधिकारी
नालंदा, राकेश। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक,क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण व शाखा-बिहार शरीफ,महल पर,ख़ंदक पर के सभी सदस्य सम्मिलित रूप से क्षेत्र के हठी,अनियमित ऋणीयो के यहाँ “घेरा डालो,डेरा डालो” के तहत आज बिहार शरीफ के पूर्व विधायक नौशाद उल नबी उर्फ़ पप्पू खाँ व अन्य कई ऋणीयो के यहाँ क्षेत्रीय अधिकारी, PDR अधिकारी व सभी धावा दल के सभी सदस्य नारा लगाते हुए गये।सभी लोगो के घर घर जाकर कर्जधारो से मिलकर समस्या को समझने के बाद एक फूल भेंट कर लौटेंगे,
()