
6 बदमाशों को रेल पुलिस ने कियागिरफ्तार विदेशी शराब बरामद!
पटना, (खौफ 24) रेल पुलिस पटना ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से चोरी के छः मोबाइल एवं तीन ब्लेड का टुकड़ा की बरामदगी हुयी। बरामद सभी सामानों की अनुमानित राशि लगभग 90,000 हजार रूपये बताई जा रही हैं। आपको बतादें की आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रेल पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर दिनांक 08.03.24 एवं 09.03.24 को विशेष अभियान चलाया गया।
रेल जिला पटना अंतर्गत थाना पटना जं० रेल थाना जहानाबाद (तारेगना) से कुल 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध रेल पटना अन्तर्गत दिनांक 08 और 09.03.2024 को बख्तियारपुर, रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर, गुलजारबाग एवं बक्सर में कारवाई करते कुल 105.270 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
()