बस्ती में लगी आग, करीब 350 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

पटना, अजीत। फतुहा प्रखंड के अंतर्गत गौरीचक के पचरूखीया थाना के इलाके मे उष्फा पंचायत के आजाद नगर टोला संघत पर में बसे करीब साढ़े तीन सौ झोपड़ियो में आग लगने पूरी बस्ती जलकर ख़ाक हो गयी.आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया और अचानक करीब शाम 7:00 बजे आग लगते ही पछुआ हवा के जोर से पूरी संघत पर बस्ती धु धू कर जलने लगी. बस्ती के लोगों को कुछ समझ में आता तब तक देखते देखते सारी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई. आगे की चपेट में आने से बचने के लिए लोग जान बचाकर बाहर भेज कई लोग अपनी झोपड़िया मे रखा सामान बाहर निकालने में लगे लेकिन देखते-देखते आग तेजी से फैलता गया और लोगों को कुछ भी मौका नहीं मिला. इस दौरान चीख पुकार मच गई.

कई लोग इस आग लगी और धुएं की चपेट में आकर बेहोश भी हो गए.वहीं कई लोगों के बुरी तरह झुलसने की खबर है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बच्चे आग में जल गए जिनके बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. हालांकि आग पूरी तरह बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने लोग हातात हुए हैं. वही आग लगने की सूचना मिलने के बाद पटना कंट्रोल से दर्जनों दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल पर आग बुझाने के लिए भेजा गया हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचना शुरू हुआ तब तक सैकड़ो झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी.आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर डीएम एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

लोगों में चीख पुकार मच गया था और लोग अपने-अपने सामान और अपने अपने बच्चों और अपने घर के और लोगों को ढूंढ रहे थे.समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम चल रहा था.लोगों का कहना है कि पूर्व में जमीन पर भाकपा माले के द्वारा गरीब लोगों को बसाया गया था इसके बाद दबंग भूमि माफिया लोगों की नजर इस जमीन पर टिकी हुई थी.काफी दिनों से भू माफ़ीया इस जमीन को खाली करना चाह रहे थे.लोगों क़ो आशंका है कि भू माफिया का भी हाथ आग लगी की घटना में हो सकता है,हालांकि जब तक पूरी तरह जांच रिपोर्ट सामने नहीं आएगी कुछ भी कहना सही नहीं होगा.वहीं स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि इस जमीन पर जिन लोगों की नजर थी उन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहिए.कारण जो हो जबतक अधिकारी की पुष्टि नही हो जाता जबतक कुछ कहना मुश्किल है

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999