
फ्रेंड्स फॉरेवर की ओर से महिलाएं की जमकर चली होली!
पटना सिटी, (खौफ 24) होली पर्व नजदीक आते ही शहर में फागोत्सव की धूम जगह-जगह देखि जा रही हैं। मंगलवार को बाईपास स्थित एक निजी सभागार में ‘FRIENDS FOREVER” द्वारा ‘होली के रंग राधा कृष्ण के संग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और होली के गानों पर जमकर धमाल मचाया। वहीं कलाकारों ने कृष्ण व राधा की वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति दे सभी को झूमा डाला।

होली गीताें पर महिलाओं ने नृत्य किया और एक-दूसरे पर फूल बरसाकर होली खेली। सभी ने अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दीं। आपस में गले मिलकर मिलन समारोह को संपन्न किया। इस अवसर पर ‘FRIENDS FOREVER’ की डायरेक्टर पूजा श्री ने बताया की रंगों का पर्व हमें आपसी भाइचारे व समरसता के सूत्र में बांधने का काम करता है। मन का मैल साफ कर यह एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने का अवसर है।
न
()