गांजा के तस्करी 89500 नगद चार मोबाइल के साथ तीन व्यक्ति को किया गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर।  घूरना थाना पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त जांच अभियान चलाकर घूरना चेक पोस्ट के समीप शक के आधार पर एक उजला रंग की किआ कार बी-आर-11-बी-इ- 1190 को रोक कर तलासी करने पर कार के डिक्की से 45 किलो गाजा बरामद हुआ । वहीं कार में सवार चालक सहित तीन व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलासी करने पर उनके पास से 98,500 रुपया,चार मोबाइल भी बरामद हुआ। वहीं गाजा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को थाना लाया गया जहां पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए गहन पूछताछ की गई।

पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति अपना नाम किशोर कुमार सिंह,उम्र 44 बर्ष पिता सुरेश कुमार सिंह ग्राम डुमरिया, पोस्ट चांदपुर,समेली जिला कटिहार एवं धर्मदेव यादव उम्र 35 बर्ष पिता रामप्रसाद यादव,ग्राम पिपरही पट्टी, वार्ड-09, 03,पंचायत रतनपुरा,जिला सुपौल तथा सिकंदर मंडल उम्र 25 बर्ष पिता लालचंद मंडल,ग्राम फुलबरिया,पोस्ट बिसनपुर, थाना धमदाहा,जिला पूर्णिया,बताया गया है।इस अभियान में पुलिस बल के साथ घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे एसएसबी के अधिकारी व जवान शामिल थे। पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की तैयारी में जुट गई है। लोगों की माने तो पुलिस व एसएसबी के लिए यह कार्रवाई बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999