
ट्रक में सब्जी के बोरी में छुपा कर रखे थे गांजा
अररिया, रंजीत ठाकुर। नेपाल से भारत आ रही सब्जी के गाड़ी में गांजे की एक बड़ी खेप को नेपाल पुलिस ने बरामद किया है। कोशी प्रदेश पुलिस कार्यालय विराटनगर से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर धनकुटा के साँगुरीगढी गाँवपालिका अंतर्गत भेडेटार चौक से सब्जी ढो रही मिनी ट्रक में छिपा कर रखे गांजा को पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप जा रही है। इस सूचना के आधार पर रविवार को ईलाका पुलिस कार्यालय भेडेटार की पुलिस टीम द्वारा नेपाली नंबर के को 1ख/3294 मिनी ट्रक से सब्जी के बोरी में छुपा कर रखे गए 544 किलो गांजा बरामद किया गया। बता दे कि इससे पूर्व नेपाल से जोगबनी आने वाली सब्जी (पत्तागोभी) लदी वाहन से जोगबनी से सटे नेपाल में गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई थी।
()