
अपहरण कर युवक की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया गया
मनेर, आनंद मोहन। थाना अंतर्गत एक गांव से अपहरण व्यक्ति मंकू कुमार का मनेर थाना के अदलचक डुमरी के खेत में व्यक्ति की हत्या कर शव दफना गया बरामद। जमीन के अंदर खुदाई कर निकाली गई शव। स्थानीय मनेर थाने की पुलिस , एफएसएल टीम एवं मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में गड्ढे से खुदाई कर निकला गया शव। शव मिलते ही इलाके में फेंक सनसनी। मनेर थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़। मृतक का शव मिलते ही परिजनों में रो – रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में मृतक के मां ने बताया कि 12 जनवरी से ही अपने चचेरे भाई के साथ सुअरमरवा गांव फुफेरी बहन के यहां गया हुआ था।
बताया जाता है कि बीते 4 फरवरी को मनेर थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान नागा टोला के निवासी दिनबंधू राय का 28 वर्षीय पुत्र मंकू कुमार घर से अपने चचेरे भाई के साथ निकाला था। मृतक की मां ने बताया कि हम लोग काफी खोजबीन किया लेकिन मेरा पुत्र घर नहीं लौटा , काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं अता पता नहीं चल पाया। इसी दौरान मक्कू कुमार के पत्नी दौलतिया देवी ने मनेर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराई।
जिसका मनेर थाना कांड संख्या 74/24 धारा 363 ,365 भ० दा० सहित कांड दर्ज की गई है। जिसका अनुसंधानकर्ता विवेक कुमार यादव है। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना मिला कि अपराधियों ने मंकू कुमार को अपहरण कर लिया और साथ में ले जाकर हत्या कर शव को सुनसान जगह पर जमीन के अंदर दफना दिया गया। मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति का जमीन के अंदर से शव बरामद की गई हैं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।