वंदे भारत से बाबा नगरी पटना से देवघर 4 घंटे में पहुंचे

पटना, (खौफ 24) देवघर जाने की हर शिव भक्त की इच्छा होती है. इसके लिए पटना से वहां पहुंचने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन कौन सी है जिसमें किराया भी कम लगे और समय भी कम लगे. आइये आपके लिए बहुत बेहतरीन जानकारी हम लेकर आए हैं जो आपको महज 3 घंटे 26 मिनट में पटना से जसीडीह पहुंचा देगी. जसीडीह वह जंक्शन है जहां से उतरकर देवघर जाना होता है. जसीडीह से महज आधे घंटे में आप अन्य माध्यमों से देवघर पहुंच जाएंगे. मतलब चार घंटे से भी कम समय में आप पटना से देवघर की दूरी तय कर सकते हैं और किराया भी 150 रुपये से कम ही लगेगा. आईए जानते हैं कि आखिर वह कौन सी ट्रेन है.

इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन का किराया साधारण ट्रेन से थोड़ा सा ही ज्यादा है और स्पीड में यह वंदे भारत से थोड़ा ही कम है. जीहां, ट्रेन नंबर 12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना से हावड़ा के लिए चलती है और जसीडीह में रूकती है. यहां जसीडीह उतरकर लोगों को देवघर जाने की सवारियां मिल जाती हैं. अब आइए जानते हैं कि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग क्या है.
आपको बता दें कि सुबह 5:30 पर पटना जंक्शन से यह ट्रेन खुलती है और जसीडीह स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 8:56 है. इस तरह इसको 3 घंटे 26 मिनट की टाइमिंग लगती है. वहीं, इसका रूट भी जान लेते हैं. यह ट्रेन पटना जंक्शन से चलकर पटना साहिब, बख्तियारपुर जंक्शन, बाढ़, मोकामा जंक्शन, हाथीदह जंक्शन, लखीसराय जंक्शन, जमुई, झाझा के बाद जसीडीह जंक्शन पर रूकती है. बता दें कि जसीडीह जंक्शन के बाद यह मधुपुर जंक्शन, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर होते हुए हावड़ा पहुंचती है.
आईआरसीटीसी की साइट पर जाएंगे तो आप देख पाएंगे कि इसमें एसी चेयर कर का किराया मात्र 445 रुपये है, जबकि सेकंड सिटिंग टू एस का किराया मात्र 135 रुपये है, जो कि आज के दौर में बहुत ही कम किराया है. वहीं, इसकी तुलना अगर इससे वंदे भारत ट्रेन से की जाए तो एग्जीक्यूटिव चेयर कर का किराया 1420 रुपए है, जबकि एसी चेयर कर का किराया 766 रुपये है. हालांकि वंदे भारत में कैटरिंग चार्ज भी शामिल होगा. यहां यह भी बता दें कि वंदे भारत ट्रेन पटना से 8 बजे सुबह चलकर 10:53 में जसीडीह पहुंचती है, यानी 2:53 मिनट का समय लगाती है. साफ है कि 33 मिनट का अधिक समय लेकिन किराया पांच गुना कम.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999