घर लौट रही 28 बर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, न्याय के लिए थाना में दी आवेदन

अररिया, रंजीत ठाकुर : फुलकाहा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बीते 10 जून मंगलवार की संध्या करीब 7:00 बजे सुरसर हाट से सब्जी खरीद कर अपने घर भवानीपुर लौट रही एक 28 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताई की घटना तब घटी जब सब्जी लेकर सुरसर नदी के पूर्वी तटबंध होकर अपने घर भवानीपुर की ओर जा रही थी तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति नजदीक आकर नीचे उतरा और मुझे छेड़छाड़ करते हुए जबरन मोटरसाइकिल पर बैठकर सुनसान स्थान पर ले गया

जहां मुख में कपड़ा ठोस कर बारी-बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया साथ ही पहने वस्त्र को भी दरिंदों ने फाड़ दिया। उन्होंने बताई की एक का उम्र लगभग 19 वर्ष एवं दूसरे का उम्र 25 वर्ष माना जा सकता है। पीड़िता ने बोली कि रास्ते में चल रहे अन्य व्यक्ति को आते देख मेरे द्वारा आवाज देने पर व्यक्तियों ने मौके पर पहुंच कर एक मोटरसाइकिल बी आर 38 ए एच 5188 एवं दोनों बहसी दरिंदे को पकड़ लिया जिसे मोटरसाइकिल समेत सुपौल जिला के बलुआ थाना क्षेत्र के वार्ड आठ गांव ठूठी ले गया। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी नरपतगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद जुब्बेर उम्र 19 बर्ष पिता मोहम्मद एवं मोहम्मद जोहीद उम्र 25 बर्ष पिता मोहम्मद सहिद, पढ़ेपाड़ा पंचायत के चकला गांव वार्ड सात,बताया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पीड़िता ने एक और खुलासा किया के आरोपी का पहचान होने पर गांव के लोग पंचायत करने की बात कह कर मुझे थाना में आवेदन देने से रोकता रहा और ठूठी निवासी मोहम्मद कलीम और रूबी खातून ने दोनों आरोपी युवक को छुपा कर भगा दिया। मेरे पति घर में नहीं वह कश्मीर में रहकर मजदूरी करते है जिस कारण थाना में आवेदन देने में तीन रोज लेट हुआ है। वहीं पीड़िता के अंदरूनी जख्म के कारण स्थिति गंभीर देख प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। इस बाबत फुलकाहा थाना के अपर थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले से जुड़ी कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999