
झूले की रस्सी गले में फंसने से 7 साल की बच्ची की मौत!
धनबाद, (खौफ 24) जिले के सरायढेला निवासी चंदन शर्मा की 7 वर्षीया बेटी नेहा कुमारी की झूला झूलते वक्त झूले की रस्सी गले में फंसने से मौत हो गई मामला धनबाद जिले के सरायढेला निवासी चंदन शर्मा की 7 वर्षीया बेटी नेहा कुमारी की झूला झूलते वक्त शुक्रवार की दोपहर की घटना बताया जा रहा है कि झूले की रस्सी गले में फंसने से मौत हो गई।घटना के बाद बच्ची को आनन-फानन में धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची घर में झूले पर झूल रही थी। उसे समय बच्ची की मां और पिता दोनों घर से बाहर थे। थोड़ी देर बाद दोनों घर आए तो देखा कि बच्ची के गले में झूले की रस्सी फंसी है और वह अचेत अवस्था में है। आशंका जताई जा रही है कि झूला झूलने के दौरान बच्ची अनियंत्रित हो गई होगी।जिससे झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई। बच्ची को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। यहां इमरजेंसी में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।साभार