
डीएम के अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर आहूत की गई
अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला पदाधिकारी,अनिल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन भी उपस्थित थे। बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर किये गये कार्यों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही पीपीटी के माध्यम से पूर्व तैयारी को लेकर बताया गया कि अररिया अनुमंडल अन्तर्गत 115 स्थलों पर तथा फारबिसगंज अनुमंडल अन्तर्गत 112 स्थलों पर कुल 227 स्थलों पर दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय सुनिश्चित किया जाय। सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाय। संबंधित सभी पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरित खंडन करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल एवं विसर्जन जुलूस हेतु लाइसेंस अनिवार्य है, जिसमें सभी प्रकार के टर्म एवं कंडीशन साफ-साफ अंकित करने का निर्देश दिया गया। पर्व के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के भी निर्देश दिए।कार्यपालक अभियंता विद्युत को सभी पूजा स्थलों के समीप लगे हाई वोल्टेज तारों को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी थाना/प्रखंड स्तर पर, दोनों अनुमंडल स्तर पर एवं जिलास्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने हेतु भी निदेशित किया गया है। सिविल सर्जन को सदर अस्पताल, रेफरल अस्ताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष आकस्मिक दवाओं के साथ चिकित्सक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें। छोटी-छोटी घटनाओं को भी नजर अंदाज नहीं करें और ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अनिवार्य रूप से दें। उन्होंने कहा कि किसी भी पूजा समिति द्वारा विसर्जन जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकले, इसे हरहाल सुनिश्चित करावें। पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में मधनिषेध को भी हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में अपर समाहर्त्ता अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।