भोजन बनाने के क्रम में लगी आग पशु समेत घर जलकर खाक
अररिया(रंजीत ठाकुर): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरा पश्चिम,वार्ड संख्या-04 में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से चार परिवार का घर जलकर राख हो गया। इस घटना में पशु की भी जलने की बात सामने आई है। घर में रखा नकदी सहित बर्तन, खाने पीने का अनाज, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। आग चूल्हा में भोजन बनाने के क्रम में लगा था । समाजसेवी मुन्ना यादव एवं ग्रामीणों के द्वारा अग्निशामक टीम को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही अग्निशामक टीम घटना स्थल पर पंहुच कर आग पर काबू कर पा लिया । अगलगी की इस घटना में जाहिर मियां, नसरुद्दीन मियां,इसराइल मियां एवं फरमुद मियां का सबसे ज्यादा क्षति आग लगने के कारण हुई है। जिसको लेकर संबंधित राजस्व कर्मचारी से स्थल रिपोर्ट कर अंचल कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।