
अखाड़ा से 54 फीट का भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई
पटना सिटी, रॉबिन राज : सावन महीने के पावन अवसर पर शनिवार को पटना सिटी के दूंदी बाजार स्थित अखाड़ा से 54 फीट का भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं और भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। बैंड-बाजे और जयकारों के बीच कांवड़ यात्रा नगर भ्रमण पर निकली, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।

नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने धार्मिक ध्वज और भगवा परिधान में पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। जगह-जगह स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं के स्वागत और जलपान की व्यवस्था की गई थी। कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय पार्षद तारा देवी ने सक्रिय भूमिका निभाई और कांवड़ियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर भ्रमण के उपरांत कांवड़ यात्रा बाबा गरीबनाथ धाम के लिए रवाना हुई। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया।