
सड़क पर खड़ी लावारिस गाड़ी से मिली भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब
फुलवारीशरीफ, अजीत .शराब के शौक़ीन लोगों के नए साल को रंगीन बनाने के लिए शराब तस्करों की बड़ी खेप को उत्पाद विभाग ने पकड़ लिया. गुप्त सूचना मिलने पर पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस ने आइओसीएल सिपारा तेल डिपो के पास से लावारिस खड़ी लग्जरी कर इनोवा से भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बरामद किया है. पुलिस को वहां पहुंचा दे एक शराब तस्कर वहां फटके भी नहीं और चुपके से खिसक लिये।
उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर ब्यावर थाना के सिपारा 70 फीट रोड में आइओसीएल के डिपो के गेट के बाहर सड़क पर एक लावारिस खड़ी गाड़ी के शिशा को तोड़कर तलाशी लिया गया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांडेड शराब पड़ा हुआ था. कुलवंत सिंह के नेतृत्व में टीम में या छापेमारी की है जिसमें करीब 456 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद हुआ है. पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. यह पता लगाया जा रहा है की यह शराब किसने यहां मंगवाया था. फिलहाल शराब और गाड़ी को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।