
बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पटना, (खौफ 24) गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन रेड के तहत एक विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान राजकीय रेल पुलिस (GRP) एवं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्लेटफॉर्म संख्या-01 के हावड़ा छोर पर यात्री शेड में लावारिस हालत में पड़े 07 बैग एवं एक बोरा की तलाशी लेने पर कुल 35.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹3,00,000 बताई जा रही है।
चेकिंग के दौरान यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी इन बैगों को अपना नहीं बताया। संदेह होने पर पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) पाया गया।