
शख्स को पत्थरों से कूच कर नृशंस हत्या!
मनेर, आनंद : शनिवार को अहले सुबह मनेर थाना क्षेत्र के जिराखन टोला के निकट सरकारी स्कूल चबुतरा के पास अहले सुबह स्थानीय लोगों ने मृतक को देखा। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। मृतक की पहचान मनेर थाना अंतर्गत शेरपुर के निवासी संतलाल राय का पुत्र 40 वर्षीय जीतलाल राय के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने पूरे दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच की। मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का निर्मम शव मनेर थाना क्षेत्र के जिराखन टोला चबूतरे के पास पड़ा है।
मृतक के सिर के बाये हिस्से के ऊपर जख्म का निशान पाया गया है , प्रथम दृष्टिया पत्थर से कुछ कर हत्या प्रतीत होता है। मृतक 40 वर्षीय जीतलाल शारीरिक तौर पर विकलांग है और नियमित रूप से रात्रि में घर से बाहर मंदिर के निकट चबुतरा पर सोता था हर रोज की तरह बीते रात मृतक जीतलाल मंदिर के निकट सोया हुआ था। मृतक अपनी बहन के यहां रहता था और भाई में अकेला था घटनास्थल पर खून से लथपत पत्थर भी पड़ा है। पुलिस ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल के टीम पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर रही है। घटना स्थल एवं आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है। घटना स्थल पर ईंट, लाठी, गमछा, चप्पल पड़ा हुआ था। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।