ग्यारह हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत

अररिया, रंजीत ठाकुर   फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत अंतर्गत भोड़हर गांव के वार्ड-05 में एक 28 वर्षीय राज मिस्त्री का ग्यारह हजार बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भंगही पंचायत के वार्ड-04 निवासी मोहम्मद मुस्तुफा के 28 बर्षीय पुत्र मोहम्मद महबूब राज मिस्त्री का बताया जा रहा है। महबूब वार्ड- 05 निवासी रब्बी दास का मकान बना रहा था । छत के ऊपरी भाग में कार्य कर रहा था। छत से मात्र दो फिट ऊपर ग्यारह हजार का तार था। तार के चपेट में आ जाने से देखते ही देखते झुलस गए । उपस्थित लोगों ने आनन फानन में महबूब को चिकित्सक के पास ले जा रहे थे। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की सूचना फुलकाहा थाना पुलिस को दिया।

सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दल बल के साथ स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। वहीं उपस्थित लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आज एक होनहार परिवार के इकलौता कमाने वाला राजमिस्त्री का मौत हो गया है। ग्यारह हजार वोल्ट के तार इस वार्ड के दर्जनों मकान के ऊपर से गुजरा हुआ है। जिसको हटाने को लेकर गांव के लोगों ने कई बार बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को लिखित आवेदन देते आ रहे हैं। जिसमें विभाग को पहले भी घटना होने की आशंका को जाहिर किया गया है। ग्रामीणों के आवेदन को अनसुना किया गया था। जिसका फल आज एक राजमिस्त्री के जान गवाने के बाद मिला है। राजमिस्त्री के मौत के जिम्मेदार बिजली विभाग है। समय रहते अभी भी बिजली विभाग के अधिकारी सचेत नहीं हुवे तो कभी भी इससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999