
ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नागरिक किया गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर : भारत नेपाल सीमा से सटे शनिवार की शाम बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला वार्ड-सात से बेला एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गस्त के दौरान जांच के क्रम में पल्सर बाइक पर सवार एक नेपाली नागरिक को 15 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 44740 नेपाली रुपया के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई सीमा पिलर संख्या-198/02 के समीप भारतीय क्षेत्र से नेपाल के तरफ जाने के क्रम किया गया है। एसएसबी ने रविवार को जप्त सामग्रियों की कागजी कार्रवाई कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु बसमतिया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।