
पूजा कर लौट रहे व्यक्ति को बीच रास्ते में ठोक दिया
पटना, सुधांशु : जिले के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में गांव के निवासी नीलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन जाम कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
जानकारी के अनुसार, नीलेश यादव नया ट्रक खरीदने के बाद करौता स्थित मां जगदंबा मंदिर में पूजा करने गए थे। घर लौटते समय शाहपुर गांव के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से नीलेश की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। कुछ महिलाएं भी फायरिंग में जख्मी हुई हैं।