ट्रेनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार

गया : रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर “OPERATION CLEAN” के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक 30.04.24 को गाड़ी सं0-13006 डा० के बोगी सं० एस०-05 में यात्रियों द्वारा मोबाईल चोरी होने के शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ कर रखा हुआ था। इसकी सूचना प्राप्त होते ही रेल पुलिस द्वारा उक्त बोगी में जाकर उक्त व्यक्त्ति को अपने कब्जे में लेकर पुछ-ताछ किया गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम ईसरार खॉ बताया गया एवं विधिवत् तलाशी लिये जाने पर उक्त व्यक्ति के पास से 04 मोबाइल बिना सीम का बरामद किया गया। उक्त मोबाईलों के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो चोरी किये है।

इस संबंध में रेल थाना बक्सर कांड सं0-48/24, दिनांक-01.05.2024, धारा-414 भा०८०वि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-

जिला-बक्सर। 01. ईसरार खॉ उम्र 28 वर्ष पे०-रिवन खॉ, सा०-नया भोजपुर वार्ड नं0-19, थाना-डुमरॉय,

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बरामद समान:-

03 स्कीनटय मोबाइल, 01 की पैड मोबाइल। (कुल अनुमानित राशि लगभग 55,000/-रूपये)

टीम का नाम।

  1. हवलदार/81 अलाउद्दीन, रेल थाना बक्सर।
  2. सिपाही/341 यज्ञानंद कुमार शर्मा, रेल थाना बक्सर।
  3. सिपाही/537 मो० जियाउल, रेल थाना बक्सर।
  4. म०सिपाही/743 सुषमा कुमारी, रेल थाना बक्सर।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999