
निमंत्रण में गए व्यक्ति की सन्देहहास्पद स्थिति में हुई मौत, परिजन ने हत्या का लगाया आरोप
जमुई, मो. अंजुम आलम जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव स्थित निमंत्रण में गए कामदेव यादव के पुत्र झगरू यादव की सन्देहहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मामले में परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी, फिर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और मंगलवार की सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
मामले में मृतक झगरू यादव की पत्नी आशा देवी ने चंद्रमंडीह थाना में आवेदन देकर पति की हत्या का आरोप नरेश तुरी और उनकी पत्नी, बादल तुरी, प्रदीप दास, अमित दास और माया देवी पर लगाया है। पीड़िता पत्नी ने आवेदन में बताया है कि उनके पति झगरू यादव को नरेश तुरी सहित अन्य लोगों द्वारा शादी के बहाने घर से बुलाकर ले गया और उक्त सभी मिलकर उनकी हत्या कर दी। हत्या का कारण एक महिला से अवैध संबंध बताई जा रही है। अवैध संबंध को लेकर ही गला दबाकर हत्या की गई ह।बहरहाल पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।