दिनदहाड़े अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल
सुपौल(बलराम कुमार ): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत में पूर्व चुनावी विवाद को लेकर दिनदहाड़े अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने की है।
पीड़ित घायलों ने बताया की मैं बाइक पर सवार होकर जदिया से अपने घर मुहर्रमपुर बघेली जा रहा था।
की अचानक रहमानी चौक समीप चारपहिया वाहन से आ रहा अपराधी पूर्व की चुनावी रंजिश को लेकर गोली मार दिया।जो मेरे दाहिने पैर में लगा।हालांकि ग्रामीणों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में इलाज के लिए लाया गया।जहाँ इलाज चल रहा है।
वहीं SDPO,-विपिन कुमार, ने बताया की जानकारी मिली है सभी तरीके से जाँच की जा रही है।दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस टीम जाँच में जुट गई है।अनुसंधान जारी है।हालांकि ये जाँच का विषय है।