
पढ़ाई कर घर जा रही छात्रा से खुद को पुलिस बताकर दबंग युवक ने छेड़खानी और लूटपाट किया
धनबाद, (खौफ 24) पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेंद बाजार में कोलकाता से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा के साथ लोयाबाद एकड़ा का रहनेवाला लाल पासवान खुद को पुलिसवाला बताकर छेड़खानी और लूटपाट की। इतना ही नहीं छात्रा को 2 घंटे तक बंधक भी बनाए रखा और सड़क पर मारपीट भी की। छात्रा ने जब शोर मचाया तो वहीं के राहुल और उनकी बहन पहुंच कर लाल पासवान के चंगुल से बचाया। लाल पासवान ने लड़की से ₹1000 मांग रहा था, लेकिन उसके पास ₹500 ही थे। लाल पासवान ने रुपए और मोबाइल लूट ली और वहां से भाग निकला। राहुल और उसकी बहन ने छात्रा को किसी तरह घर पहुंचाया। फिर छात्र ने घटना की पूरी जानकारी घरवालों को दी।
पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देने के बाद भी आवेदन तक नहीं लिया
सुबह होने पर गुरुवार को छात्रा के घरवालों ने मोहल्ले वाले को सारी बात बताई। उसके बाद घर वाले छात्रा को लेकर कुछ लोगों के साथ पुटकी थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आवेदन नहीं लिया और जांच करने की बात कहकर सभी को घर भेज दिया। पुलिस के रवैया और लाल पासवान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से स्थानीय लोगों ने सैकड़ो की संख्या में करकेंद बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। करीब दो घंटा सड़क जाम रहा।मौके पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ-साथ छात्रा की मां और धनबाद के विधायक राज सिन्हा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसे जेल भेजने की मांग कर रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना था कि लाल पासवान ने छात्रा को यह भी कहा कि यहां भी कोलकाता वाली कांड करना है क्या। जिससे छात्रा काफी डर गई और शोर मचाने लगे लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। उसे जनता की जान माल की रक्षा से कोई मतलब नहीं है। पुलिस के वरीय अधिकारी जैसा कहते हैं थाना की पुलिस वैसा ही करती है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि कुछ दिन पहले ही लाल पासवान जेल से छूटकर बाहर आया है। वह अपराधी प्रवृत्ति का है। कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उसके मधुर संबंध हैं, इसलिए पुटकी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वह रात में सड़क से गुजरने वाले वाहनों से वसूली भी करता है।सड़क जाम खत्म होने के महज 1 घंटे में लोयाबाद पुलिस ने अपराधी लाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।साभार