पटना शहर में अतिक्रमण के विरूद्ध आज लगातार आठवे दिन स्पेशल ड्राईव चलाया गया

पटना, (खौफ 24) आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में आज पटना शहर में लगातार आठवे दिन अतिक्रमण के विरूद्ध स्पेशल ड्राईव चलाया गया।

जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा गठित टीम द्वारा मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया तथा सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की गई। सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस मल्टी-एजेंसी अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ शेखपुरा मोड़ से शिव मंदिर राजा बाजार तक रोड के दोनों साईड तथा बोरिंग रोड से राजापुर पुल तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। आज इस अंचल में ₹ 19,900/- जुर्माना वसूला गया।

पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ हड़ताली मोड़, पुनाई चक से बोरिंग रोड होते हुए राजापुर पुल तक अतिक्रमण हटाया गया। आज इस अंचल में ₹ 23,000/- जुर्माना वसूला गया।

यातायात नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा 132 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1,87,000/-(एक लाख सतासी हजार) रुपया शमन की राशि वसूली गई।

आयुक्त श्री रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रहेगी। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए।

विदित हो कि आयुक्त श्री रवि के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक पाँच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-
(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
(ख) पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था, पटना
(ग) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना
(घ) अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
(च) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना

आयुक्त श्री रवि ने कहा है कि सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में विशेष अभियान प्रारम्भ से लेकर कार्य समाप्ति तक मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष तथा अनुमंडल पदाधिकारीगण शहरी क्षेत्रों में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करें। पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सुगम एवं सुचारू यातायात की व्यवस्था जनहित में अत्यावश्यक है। यह हमारे कार्यशैली एवं जीवन-शैली पर भी काफी प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। सभी सम्बद्ध पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

उप निदेशक,
आईपीआरडी, पटना प्रमंडल

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999