
हाईवा ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत!
नालंदा, राकेश। नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चरूई पर गांव के समीप की है। मृतक की पहचान चरूई पर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के (10) वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। सड़क हादसे में बालक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर जुट गए और मुआवजा,कार्यवाई एवं ऊपरी पुल बनाने की मांग को लेकर आवागमन को अवरुद्ध कर जमकर हंगामा किया। वहीं घटनास्थल पर परिवार वालों की चीख पुकार मच गई।
सुरेंद्र पासवान ने बताया कि उनका बेटा घर से पैदल चरूई पर स्थित मिडिल स्कूल जा रहा था। वह दूसरी क्लास में पढ़ाई करता था। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार हाईवा उसे कुचलते हुए फरार हो गई। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा उन्हें बेटे की मौत की जानकारी मिली। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर नूरसराय थाना पुलिस, चण्डी थाना पुलिस पहुँच गई और आक्रोशितो को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुट गई है।
नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को वरीय अधिकारी के संज्ञान में दे दिया गया है। फिलहाल ग्रामीणों को सड़क जाम हटाने को लेकर समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
()