दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत!

नालंदा,  अन्नू जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बीघा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान दीपनगर बाजार निवासी संजय कुमार के 18 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक नवीनगर गांव के निवासी नीतीश कुमार बताए जा रहे हैं।

घटना के संबंध में मृतक के चाचा धर्मपाल कुमार ने बताया कि सत्येंद्र अपने मित्र नीतीश के साथ मोटरसाइकिल से बिहारशरीफ जा रहा था। राणा बीघा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सत्येंद्र ने दम तोड़ दिया। नीतीश का इलाज अभी जारी है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मृतक सत्येंद्र पटेल नगर कॉलेज में बीए पार्ट-1 का छात्र था और नर्सिंग की तैयारी कर रहा था। घटना के समय वह किसी काम से बिहारशरीफ जा रहा था।

यातायात थाना अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999