
धूम्रपान करने वाले 52 व्यक्तियों से ₹ 7,800 राशि वसूल की गई
पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर जिला प्रशासन एवं जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले 52 व्यक्तियों से ₹ 7,800 की राशि वसूल की गई। आम जनता से अपील है कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान न करें एवं दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित करें। नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को सुदृढ़ करें।
तम्बाकू जानलेवा है। इसके सेवन से कैंसर तथा हृदयरोगों के साथ फेफड़ा, रक्त एवं मस्तिष्क संबंधी रोग भी होता है। जिलाधिकारी, पटना ने जिलेवासियों से तम्बाकू-मुक्त ज़िला बनाकर राज्य सरकार के नशा-मुक्ति अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। साथ ही, पदाधिकारियों को बच्चों, युवाओं और अवयस्कों को तम्बाकू की लत से बचाने के लिए सघन जन-जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया है।