
रेस्टोरेंट में भयानक आग लगी, पुलिस एवं होटल संचालक के बीच हुई मारपीट!
दानापुर, आनंद मोहन : दानापुर थाना क्षेत्र के खग़ौल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में भयानक आग लग गयी। आग की भयावता आप इस वीडियो में साफ देख सकते है। आग लगने से रेस्टोरेंट में रहे कर्मचारियों एवं ग्राहकों में अफरा – तफरी मच गयी। सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक दर्जन फायर टीम मौके पर पहुँच आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी ऊँचा पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि अग्निशमन की टीम ऊपर में होटल में लगी आग को बुझाने में लग गए थे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की खबर लगते ही अग्निशमन विभाग एवं पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच गयी।
आग लगने की खबर से आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए। अग्निशमन के पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि दानापुर थाना अंतर्गत के जुडिओ मॉल के सबसे ऊपरी तले पर आग लगी है, जिसमें दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस और जुडियो मलाकि के बीच में जमकर मारपीट हुई है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह पहुंचे उन्होंने बताया कि इस घटना में जो भी जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है।