बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 28 खिलाड़ी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे

आगामी, 16 से 18 अगस्त को हरियाणा में संपन्न होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2024 में बिहार से कुल 28 खिलाड़ी अपनी सहभागिता निभाने जा रहे। यह सभी खिलाड़ी ट्रेडिशनल कराटे एसोसिएशन और बिहार बॉडी के बैनर तले अपनी उम्र और वर्गो में खेलेंगे। इस बार चयनित सभी खिलाड़ियों को खुसरूपुर फुलवरिया स्थित शिवम इंटरनेशनल स्कूल ने अपनी ओर से टी शर्ट्स और ट्राउजर्स प्रदान कर एक प्रायोजक की भूमिका में आगे आई है। सोमवार को स्कूल के प्रोग्राम हॉल में चयनित खिलाड़ियों के बीच प्रिंसिपल राजेश ने अपने हाथो से टी शर्ट्स और ट्राउजर प्रदान किया है। मौके पर ट्रेडिशनल कराटे एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

बता दे कि 16 से 18 अगस्त को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले हरियाणा के ताऊ देवी लाल स्टेडियम ओलम्पिक भवन में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न होगी। जिसमे बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 28 मेंस और विमेंस खिलाड़ी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। अपनी सहभागिता निभाने वाले जिलों में क्रमश पटना, वैशाली, भागलपुर, बंका, पश्चिमी चंपारण, नालंदा, लखी सराय, कटिहार, नवादा, बेगूसराय आदि का नाम अग्रणी सूची में शामिल है। नए प्रायोजक के रूप में सामने आई शिवम इंटरनेशनल स्कूल ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और उसके खेल जर्सी के प्रबंधन अपनी महती भूमिका निभाई है। चयनित राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने विद्यालय द्वारा प्रदत्त पोषक का प्रदर्शन किया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मौके पर कराटे एसोसिएशन के सचिव के साथ खुसरूपुर, बख्तियारपुर, फतुहा के खिलाड़ी उमंग कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, श्रेया जसवाल, ऋतु, समीर, गौरी, ख्याति और रौशन ने प्रदत्त जर्सी के साथ स्पोर्ट्स वॉकिंग किया है। अवसर पर शिवम इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ने चयनित खिलाड़ियों का मुंह मीठा कराया। बाद में मीडियाकर्मियों से मुखातीव होकर उन्होंने कहा कि राज्य कराटे संघ से विद्यालय जुड़कर इस खेल विधा के विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के क्षेत्र में काम कर रही है। निसंदेह चयनित खिलाड़ी अपनी विजय पताका फहरा कर राज्य और जिले का नाम रौशन करेंगे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999