
बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत दूसरा घायल पटना रेफर
बिहटा, आनंद मोहन सरेमरा पथ के थाना क्षेत्र के बसौढा गांव के समीप तेजरफ्तार बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया। जहां इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल है मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व.राजेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव के रूप में हुई है। इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया साथ ही बालू लदे ट्रक में आग लगा दी जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। इधर घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार बताए जा रहा है। डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हुई है। असामाजिक तत्वों के द्वारा ट्रक में आग लगा दी गई है। आग पर काबू पा ली गई है। आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम हटा दिया गया है तब जाकर यातयात सुचारू रूप से चालू हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।