
महिला से 49 हजार 900 की लूट, गौरीचक पुलिस ने दो लुटेरे दबोचे
फुलवारीशरीफ अजित। राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रही एक महिला से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य फरार अपराधी की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के 35 हजार 500 रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है।
थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बाकरचक गांव की रहने वाली सीमा देवी बीते दिनों अपने घर से रामगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रुपए निकालने गई थीं. उन्होंने बैंक से 49 हजार 900 रुपए की निकासी की थी और पैदल ही घर लौट रही थीं. इसी दौरान पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने सुनसान रास्ते में उन्हें घेर लिया. एक युवक ने हथियार दिखाकर महिला से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता सीमा देवी ने गौरीचक थाना में आवेदन देकर लूट की शिकायत दर्ज कराई. आवेदन मिलते ही थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों बाकरचक गांव निवासी नीतीश कुमार और उष्फा निवासी कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि मुख्य आरोपी नीतीश कुमार, जो पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है, पहले गाँव औऱ फिर बैंक से ही महिला का पीछा कर रहा था. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रास्ते में लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने लूट की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने बदमाशों का जो होलिया बताया और महिला को कुछ शक हो रहा था कि कोई उसकी जान पहचान वाला इसमें हो सकता है. उसके आधार पर पुलिस ने महिला के बैंक से आने जाने के रास्ते का सीसीटीवी देखा और बदमाश को पकड़ लिया गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि लूट के 35 हजार 500 रुपए नकद और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है. फरार तीसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार दोनों लुटेरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।