पासबुक अपडेट करने करने का बहाना से निकली बच्ची के साथ महिला हुई गायब

पटना, आनंद फुलवारी शरीफ में एक 1 साल की बच्ची के साथ महिला अपने घर से लापता हो गई. 22 वर्षीय महिला सकीना परवीन अपनी 1 साल की बच्ची जाहिरा परवीन के साथ गायब हो गई. घर से यह कह करके निकली थी कि वाल्मी एम्स रोड में इंडियन बैंक में पासबुक अपडेट करने जा रही है उसके बाद उसका आता पता नहीं चल पा रहा है. महिला के पति मोहम्मद राशिद सोनू कर्बला मोहल्ले में रहते हैं उनका कहना है कि धनबाद क केंदुआ वार्ड नंबर 4 में उसकी पत्नी का मायके है.

साल 2019 में उन दोनों की शादी हुई है जिसे एक साल की बच्ची जाहिरा प्रवीण हुई है. मोहम्मद राशिद ने बताया कि 11:00 घर से वह मंगलवार को कहके निकली की इंडियन बैंक वाल्मी में रोड में पासबुक अपडेट करने जा रही है. इस संबंध में पीड़ित मोहम्मद रा शीद और सोनू ने फुलवारी थाना में अपनी पत्नी और 1 साल की बच्ची के लापता होने का मामला दर्ज कराया है. सिलाई का काम करने वाला राशीद पहले दिल्ली में काम करता था जहां उसकी पत्नी भी उसके साथ रहते थे हाल ही कुछ महीने पहले वह फुलवारी लौटा था.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी ने बताया कि महिला और बच्चे को लापता होने का मामला आया है दोनों के तलाश के लिए छानबीन की जा रही है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999