
फायरिंग के मामले में एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार!
पटना, (खौफ 24) अपराध नियंत्रण और लोकसभा चुनाव के मधेनजर पटना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार धरपकड़ कर रही हैं। इसी क्रम में दो थानों की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। जिसके पास से पिस्टल, जिंदा गोली और मोबाइल बरामद किया गया हैं।
आप को बता दे की पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की सूचना मिली की खाजेकलां थाना क्षेत्र के जिरीया तमोली गली में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे थे। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उस जगह की घेराबंदी कर मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग के मामले में एक युवक को हथियार के साथ धरदबोचा हैं।
()