
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत आक्रोशित लोगों ने बालू लदे दो ट्रक को किया आग के हवाले
जमुई, मो. अंजुम आलम जमुई खैरा मुख्य मार्ग पर शहर स्थित इस्लाम नगर के पास सोमवार की देर शाम करीब 8:00 एक- दूसरे से ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रक के बीच में फंसने के बाद कुचलकर भछियार वार्ड संख्या 26 निवासी महेश ठाकुर के पुत्र अजय ठाकुर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक और उपचालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और दो ट्रक में आग लगा दिया। हालांकि मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस द्वारा फौरन चालक और उपचालक को बचाकर एक मकान में छुपाया गया लेकिन लोगों का आक्रोश और भीड़ इतनी थी कि ट्रक को जलने से पुलिस नहीं बचा पाई।
नतीजतन धु-धु कर दोनों ट्रक के आगे का भाग जलकर राख हो गया। करीब 30 मिनट के बाद जब एसडीपीओ व भारी संख्या पुलिस जवान पहुंचे और शव को उठाने लगे तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया। इस दौरान रुक रुक कर कई बार पत्थराव किया गया। पुलिस भी सुरक्षा कीट के साथ एक घंटे तक खदेड़ती रही। उंसके बाद एसपी मदन कुमार आनंद , डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीओ अभय कुमार तिवारी,ने भी मोर्चा संभाला और बिगड़ते हालात को देर रात 11:00 बजे तक काबू में किया।
बताया जाता है कि अजय ठाकुर महराजगंज स्थित एक वस्त्रालय के दुकान में काम करता था और वह हमेशा की तरह सोमवार की देर शाम भी काम कर ई रिक्शा से लौट रहा था। इस्लामनगर के पास जैसे ही अजय ठाकुर रिक्शा से उतरकर सड़क क्रास करना चाह रहा था तभी एक- दूसरे से ओवरटेक करते पहुंची ट्रक ने कुचल दिया , जिससे अजय ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अजय ठाकुर की मौत के बाद पूरे परिवार का रोरो कर बुरा हाल होने लगा। परिजन के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गंगीन बना रहा। वहीं पुलिस द्वारा सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे सदर अस्पताल में मृतक अजय ठाकुर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजन के हवाले कर दिया गया।