चार जिंदा कारतूस बाइक 500 ग्राम गाजा पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार!
अररिया(रंजीत ठाकुर): इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा के जवानों ने गस्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 500 ग्राम गाजा, एक अपाचे बाइक बीआर- 38- 58 62 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को समय करीब शाम 03:40बजे बीओपी इंस्पेक्टर हरबंस लाल के नेतृत्व में मुख्यआरक्षी सुबोध सिंह नेगी,लोकनाथ तथा आरक्षी दुलाल रॉय, एवं बालू राम के साथ गस्त किया जा रहा था
उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में एक युवक आपत्तिजनक सामान लेकर सीमा पिलर संख्या 187/01 के समीप से आ रहा है। सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर जवानों ने पहुंचकर नाका लगा दिया। कुछ ही देर बाद लाल रंग के अपाचे बाइक से फुलकाहा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रवि कुमार उम्र 19 वर्ष आ रहा था, जिसे रोककर जवानों ने तलाशी किया तो उसके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस,एवं गाजा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक व जप्त सामान को एसएसबी के द्वारा कागजी कार्रवाई कर फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।