आप नेताओं ने योगी के बुलडोजर को दी आहुति
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहाँ बलिया में आम आदमी पार्टी के बलिया इकाई ने ययोगी के बुलडोजर की आहुति दी हैं। पूरे प्रदेश में यह जो बुलडोजर है योगी आदित्यनाथ का प्रतीक बन चुका है यह बुलडोजर गरीब कमजोर लोगों का घर गिराने और गरीब ब्राह्मणों को जलाकर मारने का काम कर रहा है। गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है और उत्तर प्रदेश की गरीब जनता पर बाबा का बुलडोजर अत्याचार कर रहा है।
इसलिए आम आदमी पार्टी ने धरना दिया है। यह बुलडोजर विनाश का प्रतीक बन चुका हैं। यह बुलडोजर हत्या का प्रतीक बन चुका है। गरीबों का घर गिराने का प्रतीक बन चुका है इसकी आहुति आम आदमी पार्टी आज आहुति देने का काम कर रही हैं। जो कि समाज में बुलडोजर से समाज मे एक भय ब्यापत है।
उसको समाप्त करने का काम किया जायेगा और साथ में योगी सरकार को संदेश दिया जायेगा कि अब आपका चलने वाला नहीं है जो गांव में घुस कर बुल्डोजर गरीबों को मार रहा है जो कानपुर देहात की घटना घटी जहा ब्राह्मणों को जला दिया गया बुलडोजर से घर गिरा दिया गया इस तरह की तमाम घटनाएं हो रही है उत्तर प्रदेश मे गरीबों का घर गिराने वाला है हत्या करने वाला है बहुत जरूरी हो गया है कि अब बुलडोजर की आहुति दी जाये जो कि आज आम आदमी पार्टी दे रही है मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा कि आप के विधायक और मंत्री के फार्म हाउस हैं उस पर बुलडोजर कब चलेगा।