प्रेम प्रसंग में चर्चित आरती एवं उनके पति मनु यादव ने मीडिया के साथ किया अभद्र व्यवहार
अररिया(रंजीत ठाकुर): भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहरिया गांव में आरती एवं उनके पति मनु यादव ने अपने निवास स्थल पर समाचार संकलन करने आए देशवा न्यूज़ के ब्रांड एंबेसडर बबीता मिश्रा एवं एंकर के साथ धक्का-मुक्की कर अभद्र व्यवहार किया। बबीता मिश्रा ने घटना के बाद भरगामा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।बता दे कि श्रीमती मिश्रा पूर्व में मिस इंडिया एवं लोक गायिका रह चुकी है।
अब सवाल यह उठता है कि जिस पत्रकार के बदौलत आरती छोटू प्रेम प्रसंग की मामला को लेकर आरती पूरे देश में चर्चा में रही, सातवें आसमान पर पहुंचाने में मीडिया का भरपूर योगदान रहा है,यहां तक की आरती को इंसाफ दिलाने के लिए मीडिया ने आरती का समय-समय पर सहयोग भी किया है। उसी आरती ने शादी के बाद पति के साथ मिलकर पत्रकार के साथ जो दुर्व्यवहार किया है।अब देखना यह है कि प्रशासन आरती और उनके पति पर क्या कार्यवाई करती है।