न्यूज़ क्राइम 24 द्वारा होली मिलन समारोह में शामिल हुएअभिनेता कुणाल सिंह

पटनासिटी, (खौफ 24) भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन कंगन घाट स्थित खुशी ढाबा में किया गया, जहां अबीर-गुलाल और फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार कुणाल सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृतुंजय कुमार सिंह और मिस ग्लोबल इंटरनेशनल सुचिता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे और लोगों के साथ होली का आनंद लिया।

इस अवसर पर अभिनेता कुणाल सिंह ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है, जहां रंगों को मिलाने के बाद उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपील की कि हर धर्म और मजहब के लोग एकजुट होकर प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा दें, जिससे समाज मजबूत होगा और जीवन रंगीन बनेगा।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृतुंजय कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में फूलों और गुलाल की होली खेली गई, जो एक सुंदर दृश्य था। उन्होंने संदेश दिया कि होली का पर्व प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। पुलिस बल अपने परिवार से दूर रहकर 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहता है। इसलिए पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध आवश्यक हैं ताकि समाज में शांति बनी रहे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मिस ग्लोबल इंटरनेशनल सुचिता सिंह ने कहा कि होली खुशियों का पर्व है और इसे मनाने के दौरान किसी से रंजिश नहीं रखनी चाहिए। साफ-सुथरी होली खेलें और अपने बच्चों को भी इस त्योहार की परंपराओं से अवगत कराएं।

वरीय समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी ने कहा कि होली का त्योहार ऊंच-नीच, अमीर-गरीब से ऊपर उठकर लोगों को जोड़ने का काम करता है। यह पर्व दुश्मनी को दोस्ती में बदलने और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का संदेश देता है।

इस खास मौके पर महिला विकास मंच की वीणा मानवी, शिवी फाउंडेशन की सचिव मधु मंजरी, सत्येंद्र मिश्रा, होली विजन स्कूल के निदेशक संतोष कुमार शर्मा, अस्तित्व क्लासेज के निदेशक रजनीश यादव, बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज के डॉ. अजय प्रकाश, ब्रिज होम्योपैथिक क्लिनिक के डॉ. बीएम प्रसाद, कैरियर कंप्यूटर सेंटर के निदेशक डॉ. राज किशोर चौरसिया, समाजसेवी राम जी योगेश, अंजू सिंह, वार्ड 66 के पार्षद मनोज गोप, वरीय समाजसेवी राकेश कुमार यादव, पार्षद मनोज मेहता, एयरटेल बिहार-झारखंड मार्केट हेड विकास सिंह, चंदप्रकाश तारा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जहां गायक अमित कश्यप ने अपने सुरों से समा बांध दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यूज़ क्राइम 24 के संपादक शम्भू राज, न्यूज़ एडिटर रॉबीन राज, झारखण्ड एडिटर स्वर्ण रानी, निधि सिंह, बिहार झारखंड हेड रत्नेश राज, आदर्श सिंह, अरुण कुमार रहे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999