
डग्गामार वाहनों के खिलाफ़ प्रशासन का अभियान जारी
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से है जहां डग्गामार वाहन, अवैध वाहन स्टैंड को लेकर 1अप्रैल से 15 अप्रैल तक परिवहन विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यह परिवहन विभाग का अभियान कहीं ना कहीं फेल होते हुए नजर आ रहा है जिसका नजारा बलिया में देखने को मिल रहा है बलिया में सड़कों पर भीषण गर्मी मे फराटे भरती हुई दिखाई दे रही है यह डग्गामार वाहन सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ लगा रही है

डग्गामार वाहनों से बड़े हादसों का खतरा बना हुआ है डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाने में बलिया प्रशासन नाकाम साबित हो रही है।वही परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना हैं कि एक अप्रैल से लेकर पंद्रह अप्रैल तक यातायात माह में डग्गामार वाहनों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।डग्गामार वाहन को सड़क के किनारे खड़ा नही करे, सड़क पर पार्किंग न करें।सरकार की मनसा हैं की सभी लोग सुरक्षित रहें जिसका अभियान चलाकर करके कार्रवाई भी की जा रही है।