बैंक में घुसकर महिला बैंक मैनेजर से बदसलूकी, फोन भी तोड़ डाला
पटना, (खौफ 24) बैंक मैनेजर के साथ एक ग्राहक ने गालियां दीं फोन पटक दिया। जी हां यह पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित केनरा बैंक का है।
बताया जाता हैं की ठेकेदार ने लोन के लिए केनरा बैंक की गांधी मैदान शाखा में आवेदन किया था। उसका सिबिल स्कोर सही नहीं था। इस कारण उसे लोन देने से मना कर दिया गया। इसके बाद वह महिला मैनेजर को सिबिल स्कोर सही करने का दबाव बना रहा था। मैनेजर ने जब समझाने की कोशिश की कि सिबिल स्कोर सही करना उनके स्तर की बात नहीं है, तब वह भड़क गया। वह महिला मैनेजर की पिटाई करने के लिए भागते हुए सोफे तक आया। वहां उन्हें अभद्र भाषा और अंगुली से गाल दबा दिया। इसके बाद उनका मोबाइल व पर्स भी पटक दिया। महिला मैनेजर घबरा कर वीडियो बनाने लगीं तो कुर्सी पर बैठक अनाप-शनाप कहने लगा।जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है इस दौरान उसे बैंककर्मी समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था। वह कुछ देर बाद वहां से चला गया। वहीं बैंक मैनेजर ने कैमरे के फुटेज और मोबाइल की रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की है। जिसके बाद आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।