स्कूल परिसर में छात्रा से छेड़खानी के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया

नालंदा, राकेश  नालंदा से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शिक्षक दिवस के मौक़े पर स्कूल परिसर में छात्रा से छेड़खानी के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया और यह विवाद दो गुटों के बीच छिड़ गया. जिससे दो समुदायों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. हालांकि कोई ज़ख़्मी तो नहीं हुआ लेकिन इस घटना में सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियो का शीश क्षतिग्रस्त हो गया. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के बड़ाकर गांव है. घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर अनुमंडलीय पदाधिकारी के साथ कई थाने की पुलिस मौक़े दलबल के साथ पहुंच मामले की जांच में जुट चुकी है. इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है. घटना के संबंध में उर्दू +2 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा सेवक ने राजेश कुमार ने बताया कि स्कूली छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस के मौक़े पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जब कार्यक्रम समाप्त हो गया तो कुछ बच्चे घर के लिए निकल गए और उसमें से दो छात्राएं स्मार्ट क्लास में टीवी देखने लगी. उसी दरम्यान दो स्कूल के छात्र एवं दो बाहरी लोग दरवाजा बंद कर छात्रा से छेडख़ानी करने लगा. किसी तरह बचकर छात्रा कमरे से बचकर निकली और घटना की आपबीती शिक्षक को बताई. जब शिक्षक बच्चे से पूछने गए तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर स्कूल से भाग निकला जिसके बाद घटना की जानकारी गांव वालों को मिली विवाद बढ़ गया और दो समुदायों के बीच पथराव होना शुरू हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस दलबल के साथ राजगीर अनुमंडलीय पदाधिकारी पहुंचे और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है. गांव में पुलिस कैम्प कर रही है. साथ ही स्थिति नियंत्रण में है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999