
खबर प्रकाशित के बाद संवेदक और सड़क निर्माण विभाग जगा कार्यपालक अभियंता ने कहा जांच कर की जाएगी कार्रवाई
अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज मुख्य बाजार से होते हुए फुलकाहा बॉर्डर सड़क तक भाया लक्ष्मीपुर पथ निर्माण की लंबाई लगभग 11.120 किलोमीटर की है। जिसका प्राक्कलित राशि योजना बोर्ड के अनुसार 563.81581लाख रुपया है,तथा पैकेज संख्या-बी आर-01पी 3 आर 14 लिखा है। कार्य एजेंसी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना का क्रियान्वयन संवेदक-मेसर्स आर.पी. कांट्रेक्शन अररिया,के द्वारा बर्ष -23/24 के अंतिम वर्ष में कराया गया है। सड़क बनाया एक वर्ष पूर्ण भी नहीं हुआ है कई जगह सड़क में गढ्ढे हो गया है और गिट्टी उड़ने लगा है। जिसको देखने वाला ना तो कोई अधिकारी हैं और ना ही संवेदक। क्षेत्र के लोग बताते हैं निर्माण कार्य प्रारंभ के समय भी संपादक के द्वारा घोर अनिमितता बरती गई थी। जिसको लेकर कई बार कई पदाधिकारी जांच कर कार्य को रुकवा दिए थे और संवेदक को मानक मापदंड के अनुसार कार्य करने का निर्देश भी दिया गया था।
परंतु इस तरह का कार्य हुआ कि एक वर्ष के अंदर ही सड़क जर्जर होने लगा है। जिसकी खबर “न्यूज़ क्राइम-24” में प्रमुखता से चलाया गया था। खबर प्रकाशित होने के पश्चात कल शनिवार से उक्त सड़क में मरम्मत कार्य संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है जो बिल्कुल घटिया और मानक मापदंड के विपरीत किया जा रहा है। मरम्मत कार्य इस प्रकार हुआ है कि जगह-जगह गढ्ढे को भरकर ऊंचा कर दिया है। ऐसा लगता है कि 20 वर्ष पुराना सड़क पर चल रहे हैं। यहां तक की आज रविवार को फुलकाहा लक्ष्मीपुर के बीच पीसीसी ढलाई पर बिना गंदगी साफ किया हुए धूल पर ही संवेदक के मजदूरों के द्वारा पीचिंग किया जा रहा है और रोलिंग भी नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के कहने के बावजूद भी मजदूर मानने को तैयार नहीं है।
मामले की जानकारी लोजपा सहकारिता जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने मौके पर से ही नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश यादव को दिया। श्री यादव ने कहा घटिया तरीके से कार्य अगर किया जा रहा है तो संबंधित पदाधिकारी पर जांच करवा कर कार्रवाई करवाया जाएग। क्षेत्र के मोहम्मद कासिम, रामवृक्ष पासवान, रामाधीन पासवान, विनोद यादव, बबलू सिंह आदि लोगों ने कहा एक वर्ष में सड़क जर्जर हो जाना भ्रष्टाचार को दर्शाता है। एक और खुलासा करते हुए सभी ने कहा कि सड़क के दोनों किनारे योजना के अनुसार मिट्टी डालना अनिवार्य था जो संवेदक के द्वारा नहीं डाला गया है।
जिससे आए दिन वाहनों को साइड करने में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। इसको लेकर विभाग के कई अधिकारी को स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दिया गया है। कहीं ना कहीं पदाधिकारी का मिली भगत दर्शाता है। लोगों ने कहा हम लोग भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अधिकारी एवं मंत्री से कहना चाहते हैं कि यह सड़क इस क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क है। इसकी गुणवत्ता की जांच उच्च स्तरीय स्तर पर होनी चाहिए। इसके साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत कराया जाना चाहिए।
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार-
इस बाबत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य मंडल फारबिसगंज प्रवीण कुमार ने बताया कि आपके द्वारा जानकारी मिली है। जेई साहेब से जानकारी प्राप्त करते हैं। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया है तो कार्रवाई की जाएगी।