कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण आत्मा गया अंतर्गत
डुमरिया(अरुनाजय प्रजापति): प्रखंड के नंदई पंचायत के बिजुआ ग्राम में मशरूम उत्पादन विसय पे किसान पाठशाला चलाया जा रहा हैं जिसमें कुल 25 महिला किसान और 1संचालक किसान रिंकू कुमारी हैं। आज डूमरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, और बीटीएम सच्चिदानंद कुमार द्वारा निरक्षण किया गया । सभी कृषक बहुत खुस थे। बीडीओ मैडम ने सभी कृषक को बताया इस पिछड़ा क्षेत्र में इतना अच्छा से मशरूम उत्पादन हो रहा हैं बहुत अच्छी बात हैं।इसका मार्केटिंग के लिए रिंकू कुमारी ने बताया कि हम लोग 200 रुपए किलो लोकल मार्केट मे ही बेच लेते हैं। मंजू कुमारी ने बताया हम लोग बेरोजगार हैं इस दौर में बीटीएम सच्चिदानंद सर ने हम लोगो का समूह बनाकर मशरुम रूपी एक रोजगार का अच्छा साधन करवाए हैं। अब बिजुआ मशरुम ग्राम के नाम से जाना जाने लगा हैं।