
जिला प्रशासन, पटना द्वारा प्रावधानों के अनुरूप सभी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है
बांसघाट : पटना के नजदीक दिनांक 03 मई को अगलगी की घटना से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा प्रावधानों के अनुरूप सभी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को नियमानुसार अविलंब पॉलिथीन शीट प्रत्येक परिवार को उपलब्ध करा दिया गया है। पीड़ित परिवारों के लिए बुद्ध घाट में तात्कालिक रूप से रहने की व्यवस्था की गई है। सभी पीड़ित परिवारों के लिए सामुदायिक रसोई का प्रबंध किया गया है। इसके द्वारा हर प्रभावित व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
विदित हो कि इस अग्निकांड में 61 परिवार प्रभावित हुआ था। एक व्यक्ति जख्मी हुए थे जिनकों इलाज हेतु पीएमसीएच ले जाया गया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति या पशु का नुकसान नहीं हुआ है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निदेश पर जिला अग्निशाम कार्यालय द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को स्थल के लिए तुरत रवाना कर दिया गया था। फायर ब्रिगेड द्वारा त्वरित रूप से आग पर काबू पा लिया गया था। अग्निकांड से पीड़ित परिवारों का सर्वेक्षण राजस्व कर्मचारी से तत्काल कराते हुए सभी पीड़ित परिवारों को नियमानुसार अनुदान का वितरण किया गया है।