
सभी बी एल ए 2 को मिलेगा पहचान पत्र : नंदकिशोर यादव
पटना सिटी, (खौफ 24) : 184 पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में बी. एल.ए. 2 की महत्वपूर्ण बैठक हाजीगंज स्थित अरोड़ा हाउस में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर अध्यक्ष श्री रूप नारायण मेहता जी ने की । संचालन सुरेश सिंह पटेल ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। बूथ जीतना, चुनाव जीतने का महत्वपूर्ण आधार है। कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा ।
कार्यक्रम में चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी राधिका रमण,देवेंद्र केसरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। 2003 में मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण के पश्चात अब 2025 में मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का कार्य शुरू किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, पटना महानगर महामंत्री विनय केसरी,मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, प्रवक्ता राजेश साह , अधिवक्ता नवीन कुमार सिंहा, कांति केसरी,संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित कनोडीया, नीतीश कुमार, महेश पासवान, , मनोज साह, , पंकज गुप्ता, कौशल अंबष्ट, संतोष विद्रोही, नरेश मेहता,, राहुल कुमार ,जितेंद्र मेहता,स्मिता रानी, सविता देवी, पिंकी कुमारी, सहित बूथ कमिटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।