
महादलित बस्ती में झंडा तोलन को लेकर सीएम के कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी
फुलवारी शरीफ, अजीत महादलित समुदाय के मान सम्मान सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से चलाए जा रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महा दलित बस्तियों में झंडातोलन करने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक मात्रा में की सदी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना जिले के फुलवारी शरीफ प्रखंड के सुईथा पंचायत में महुली महादलित बस्ती में 66 वर्षीय सुभाष रविदास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष झंडा तोलन करेंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एसएसपी समेत सारे पुलिस व प्रशासनिक महकमे के आला अधिकारियों का दौरा हुआ और अधिकारीयों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का जायजा लिया. वह इस कार्यक्रम को लेकर महुली ग्राम के लोग काफी उत्साहित हैं उन्हें मुख्यमंत्री के आने एवं यहां कई सारी जनता को सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने को लेकर चर्चा हो रही है. गांव के लोगों का कहना है कि महुली गांव में मुख्यमंत्री के बहुत पुराने मित्र शहीद राम गोविंद सिंह रहा करते थे और यहां इस गांव के बाहर परसा पुनपुन मुख्य मार्ग पर महुली चौराहे के पास शहीद राम गोविंद सिंह की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वर्गीय राम गोविंद सिंह से गहरा लगाव था.
प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा एवं परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि मौली महादलित बस्ती में 66 साल के सुभाष रविदास के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ झंडा आंदोलन किया जाएगा इस कार्यक्रम की सदी तैयारी पूरी कर लीजिए सुरक्षा व्यवस्था एवं आम जनता के लिए सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की तैयारी को आज पूरा कर लिया गया.